भारी बारिश के बीच जनरेटर लगाकर हॉकी मैच देखा सलीमा और निक्की के गांववालों ने

By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:15 IST2021-08-02T19:15:35+5:302021-08-02T19:15:35+5:30

Salima and Nikki's villagers watched a hockey match by installing a generator amid heavy rain | भारी बारिश के बीच जनरेटर लगाकर हॉकी मैच देखा सलीमा और निक्की के गांववालों ने

भारी बारिश के बीच जनरेटर लगाकर हॉकी मैच देखा सलीमा और निक्की के गांववालों ने

सिमडेगा / खुंटी / रांची , दो अगस्त चेहरे पर गर्व , आंखों में आंसू और लब पर आगे और कामयाबी की दुआ । तोक्यो ओलंपिक  में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के परिवार का एक जैसा हाल था ।

मीलों दूर तोक्यो में इतिहास रच रही भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की जीत का जश्न यहां झारखंड के सिमडेगा और खूंटी में भी जमकर मनाया गया जब भारी बारिश  और बिजली गुल होने के बावजूद लोगों ने जनरेटर का इंतजाम करके ओलंपिक मैच देखा ।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने  तीन बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को एक गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

भारतीय टीम की सदस्य सलीमा टेटे सिमडेगा के बडकीछापर गांव की है जबकि निक्की प्रधान खुंटी के हेसल गांव की रहने वाली हैं ।

मिट्टी के बने अपने घर में मैच देख रहे सलीमा के माता पिता सुबानी और सुलक्षण के आंसू नहीं रुक रहे थे । उन्होंने बताया कि कैसे हाथ से बनी बांस की स्टिक से उनकी बेटी ने हॉकी खेलना शुरू किया ।

सिमडेगा से सिल्वेनस डुंगडुंग और माइकल किंडो जैसे खिलाड़ी भी निकले हैं जिन्होंने म्युनिख ओलंपिक खेला था ।

इसी तरह निक्की के गांव में भी मैच के दौरान जब गेंद निक्की के पास आती तो लोग ‘ निक्की निक्की ’ चिल्लाने लगते । लोग पूरे 60 मिनट तक टीवी के सामने डटे रहे ।

निक्की प्रधान ओलंपिक खेलने वाली प्रदेश की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक में भी भाग लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salima and Nikki's villagers watched a hockey match by installing a generator amid heavy rain

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे