सैफ चैम्पियनशिप: भारत का करो या मरो मैच में नेपाल से सामना

By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:11 IST2021-10-09T20:11:33+5:302021-10-09T20:11:33+5:30

SAIF Championship: India face Nepal in a do or die match | सैफ चैम्पियनशिप: भारत का करो या मरो मैच में नेपाल से सामना

सैफ चैम्पियनशिप: भारत का करो या मरो मैच में नेपाल से सामना

माले, नौ अक्टूबर जीत के लिए संघर्ष कर रही भारतीय फुटबाल टीम का रविवार को यहां सैफ चैंपियनशिप के करो या मरो मैच में नेपाल से सामना होगा।

  सात बार की चैम्पियन भारतीय टीम को इस सत्र पहली जीत का इंतजार है। टीम ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच ड्रॉ खेला हैं।  

भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे दोनों मैचों को जीतना जरूरी हैं।

मैच पूर्व संध्या पर टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘ज्यादा कुछ नहीं बदला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस स्थिति में हैं, और हम अभी भी चैंपियनशिप से बाहर नहीं हुये है। हम यहां टूर्नामेंट जीतने के लिए हैं।’’

दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों ने सितंबर के पहले सप्ताह में काठमांडू में दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेले थे। इसमें भारत ने पहला मैच ड्रा करने के बाद दूसरा मैच 2-1 से जीता था।

स्टिमक ने कहा, ‘‘ हम उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं और उनके खिलाफ हाल में दो बार खेल चुके हैं। मुझे यकीन है कि हम मैच जीत सकते हैं। हमारे पास मैदान में उतर कर जीतने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’’

नेपाल की टीम मालदीव और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच जीतकर छह अंकों के साथ इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAIF Championship: India face Nepal in a do or die match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे