साइ ने टॉप्स सीईओ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

By भाषा | Updated: June 21, 2021 19:29 IST2021-06-21T19:29:46+5:302021-06-21T19:29:46+5:30

SAI invites applications for the post of TOPS CEO | साइ ने टॉप्स सीईओ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

साइ ने टॉप्स सीईओ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

नयी दिल्ली, 21 जून भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं क्योंकि निवर्तमान सीईओ कमांडर राजेश राजगोपालन ने आगामी तोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद इस पद पर नहीं बने रहने की इच्छा जताई है।

राजगोपालन ने 2018 में टॉप्स सीईओ का पद संभाला था।

सूत्रों के अनुसार राजगोपालन का कार्यकाल तोक्यो ओलंपिक के साथ समाप्त होना था लेकिन इसमें विस्तार की संभावना थी। उन्होंने हालांकि निजी कारणों से ऐसा करने से इनकार कर दिया।

साइ से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ का कार्यकाल अगस्त 2021में खत्म होगा। सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए और भर्ती की एक पारदर्शी प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक नया विज्ञापन जारी कर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति को अगस्त 2021 से शुरू होने वाले नए ओलंपिक चक्र में टॉप्स के संचालन की जिम्मेदारी संभालनी होगी। ’’

साइ की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के अनुसार यह पद अनुबंध पर शुरुआत में तीन साल के लिए होगा लेकिन इसे विस्तार करके पांच साल तक किया जा सकता है।

टॉप्स सीईओ को खेल मंत्रालय के मुख्य कार्यक्रमों का प्रशासन, निगरानी और निरीक्षण करना होता है जिसमें खेलो इंडिया योजना भी शामिल है और साथ ही 14 प्राथमिक खेलों को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) योजना के तहत सहायता मुहैया करानी होती है।

सीईओ से मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की सहायता करने की उम्मीद भी की जाती है।

अगले टॉप्स सीईओ के 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के एलीट खिलाड़ियों की तैयारी का निरीक्षण और निगरानी करने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAI invites applications for the post of TOPS CEO

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे