रीजीजू ने कहा, भारत ओलंपिक में चमकने को तैयार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:35 IST2021-05-29T20:35:45+5:302021-05-29T20:35:45+5:30

Rijiju said, India is ready to shine in Olympics | रीजीजू ने कहा, भारत ओलंपिक में चमकने को तैयार

रीजीजू ने कहा, भारत ओलंपिक में चमकने को तैयार

नयी दिल्ली, 29 मई खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को देशवासियों से ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करने का अनुरोध किया जो कोविड-19 महामारी के चलते हाल के समय में इतनी अनिश्चितता झेलने के बाद तोक्यो में आगामाी खेलों में चमकने की कोशिश में जुटे हैं।

तोक्यो ओलंपिक को इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया जिनका आयोजन अब 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा।

रीजीजू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैं प्रत्येक भारतीय से अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिये कहूंगा जो इस मुश्किल दौर के बावजूद भारत को गौरवान्वित करने के लिये ट्रेनिंग में जुटे हैं। हां, भारत तोक्यो ओलंपिक 2020 में चमकने को तैयार है। ’’

उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा करते हुए इसके अंत में कहा, ‘‘ओलंपिक के लिये अपने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देने में मेरे साथ जुड़िये। ’’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को राष्ट्रीय महासंघों से टीकाकरण करवा चुके उन खिलाड़ियों और अधिकारियों के बारे में जानकारी मांगी जिन्हें ओलंपिक के लिये तोक्यो की यात्रा करनी है।

राष्ट्रीय ओलंपिक संस्था ने यह भी पूछा कि क्या महासंघों ने अपने खिलाड़ियों को तोक्यो रवाना होने से पहले कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और क्या वे अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये विशेष एहतियात बरत रहे हैं?

सभी स्पर्धाओं में से 90 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rijiju said, India is ready to shine in Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे