कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी, अधिकारियों ने चेताया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 11:59 IST2021-07-29T11:59:29+5:302021-07-29T11:59:29+5:30

Record increase in corona cases, officials warn | कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी, अधिकारियों ने चेताया

कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी, अधिकारियों ने चेताया

तोक्यो, 29 जुलाई (एपी) जापानी अधिकारियों ने तोक्यो में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी के बाद चेतावनी दी है ।

मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबू कातो ने कहा ,‘‘ हमने कोरोना संक्रमण के मामलों में इतनी बढोतरी पहले नहीं देखी थी ।’’

उन्होंने कहा कि नये मामले तोक्यो में ही नहीं बल्कि पूरे जापान में बढ रहे हैं । तोक्यो में कल 3177 नये मामले आये थे ।

सरकार के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉक्टर शिगेरू ओमी ने कहा ,‘‘ संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही । कई कारणों से यह बढ रही है । सबसे बड़ा जोखिम तो यह है कि इसे संकट मान ही नहं रहे हैं जिससे संक्रमण बढता जा रहा है । इससे चिकित्सा तंत्र दबाव में आ गया है ।’’

तोक्यो में 12 जुलाई से चौथा आपातकाल लागू है । घरों पर रहने के अनुरोध के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं ।

तोक्यो में डेल्टा वैरिएंट से मामले बढे हैं लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं है कि इसका प्रसार ओलंपिक प्रतिभागियों से जापान के लोगों को हुआ है ।

तोक्यो के अधिकारियों ने गुरूवार को कहा कि दो विदेशी खिलाड़ी अस्पताल में हैं और 38 अन्य होटल में पृथकवास में है ।

जापान में 9500 से अधिक मामले आये हैं जो नया रिकॉर्ड है ।बुधवार को संक्रमितों की संख्या 892000 थी और 15000 मौतें हो चुकी है । अभी जापान की 26 . 3 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों डोज लगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record increase in corona cases, officials warn

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे