रीयल कश्मीर के मुख्य कोच और उनका बेटा चार मैचों के लिये निलंबित, दो-दो लाख रूपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: March 6, 2021 21:40 IST2021-03-06T21:40:47+5:302021-03-06T21:40:47+5:30

Real coach and his son suspended for four matches, fined Rs 2 lakh each | रीयल कश्मीर के मुख्य कोच और उनका बेटा चार मैचों के लिये निलंबित, दो-दो लाख रूपये का जुर्माना

रीयल कश्मीर के मुख्य कोच और उनका बेटा चार मैचों के लिये निलंबित, दो-दो लाख रूपये का जुर्माना

कोलकाता, छह मार्च रीयल कश्मीर के मुख्य कोच डेविड रोबर्टसन और उनके बेटे मेसन रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया।

मेसन सेंटरबैक के तौर पर खेलते हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासनात्मक समिति ने पाया कि पिता-पुत्र दोनों ने चार फरवरी को एक फैसले से खिन्न होकर मोहन बागान के मैदान पर अपने मैच में ‘गंदी अश्लील भाषा’ का इस्तेमाल किया।

दोनों ने स्वीकार किया कि अभद्र भाषा अस्वीकार्य थी और उन्होंने माफी मांगी लेकिन समिति ने कहा कि ‘‘इस तरह का दुर्व्यवहार करने के बाद सुनवाई के समय माफी मांगना काफी नहीं है। ’’

समिति ने अपने फैसले में कहा, ‘‘समिति ने रीयल कश्मीर एफसी के कोच डेविड रिचर्डसन और उनके बेटे मेसन रिचर्डसन (जो रीयल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी हैं) पर चार मैचों का निलंबन लगाया है। दोनों को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना भी देना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real coach and his son suspended for four matches, fined Rs 2 lakh each

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे