गोकुलम केरला एफसी पर जीत दर्ज करना चाहेगा पंजाब एफसी

By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:35 IST2021-03-04T17:35:37+5:302021-03-04T17:35:37+5:30

Punjab FC would like to win over Gokulam Kerala FC | गोकुलम केरला एफसी पर जीत दर्ज करना चाहेगा पंजाब एफसी

गोकुलम केरला एफसी पर जीत दर्ज करना चाहेगा पंजाब एफसी

कल्याणी, चार मार्च पंजाब एफसी को पिछले सात मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और शुक्रवार को यहां आई लीग के दूसरे चरण में गोकुलम केरला एफसी के खिलाफ मुकाबले में भी वह इसी लय को जारी रखना चाहेगा।

तालिका में शीर्ष हाफ में केवल छह अंक का ही अंतर है जिससे प्रत्येक क्लब के पास मौका होगा।

हालांकि ट्राफी के लिये सफर इतना आसान नहीं होगा। लेकिन पंजाब एफसी अब शीर्ष पर चल रही चर्चिल ब्रदर्स को कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी।

पिछली बार जब पंजाब की टीम गोकुलम केरला एफसी से भिड़ी थी तो केरल की टीम ने 4-3 से जीत हासिल की थी।

पंजाब के मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘गोकुलम की टीम काफी बढ़िया फुटबॉल खेलती है और यह मुश्किल मैच होगा। मैंने हमेशा ही ऐसा कहा है। ’’

गोकुलम केरला एफसी पिछले मैच में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ हार से वापसी करना चाहेगी और उसके कोच विंसेंजो एलबर्टो एनेसे ने कहा, ‘‘कल हम उन्हें हराने की कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम कल जीत जायेंगे, लेकिन मुझे पता है कि यह मुश्किल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab FC would like to win over Gokulam Kerala FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे