पोल वॉल्ट खिलाड़ी केंड्रिक्स कोविड पॉजिटिव
By भाषा | Updated: July 29, 2021 11:41 IST2021-07-29T11:41:03+5:302021-07-29T11:41:03+5:30

पोल वॉल्ट खिलाड़ी केंड्रिक्स कोविड पॉजिटिव
तोक्यो, 29 जुलाई (एपी) अमेरिका के विश्व चैंपियन पोल वॉल्ट खिलाड़ी सैम केंड्रिक्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण ओलंपिक खेलों से बाहर हो गए हैं।
केंड्रिक्स के पिता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके बेटे में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन तोक्यो में उसे सूचित किया गया कि वह पॉजिटिव पाया गया है और प्रतियोगिता से बाहर हो गया है।
अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि केंड्रिक्स को होटल में अलग थलग रखा गया है।
केंड्रिक्स ने 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और इसके बाद अगली दो विश्व चैंपियनशिप में वह खिताब जीतने में सफल रहे। वह 19 फीट 10.5 इंच (6.06 मीटर) के प्रयास के साथ अमेरिकी रिकॉर्ड धारक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।