आईपीएल से पहले पृथकवास के लिये मुंबई में एकत्र हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

By भाषा | Updated: March 24, 2021 18:45 IST2021-03-24T18:45:14+5:302021-03-24T18:45:14+5:30

Players of Delhi Capitals gathered in Mumbai before IPL for segregation | आईपीएल से पहले पृथकवास के लिये मुंबई में एकत्र हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

आईपीएल से पहले पृथकवास के लिये मुंबई में एकत्र हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

मुंबई, 24 मार्च तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव समेत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले सात दिन के पृथकवास के लिये यहां एकत्र होने लगे हैं ।

पिछले सत्र में फाइनल तक पहुंची दिल्ली टीम को पहला मैच 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है ।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, हरफनमौला ललित यादव समेत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी 23 मार्च को मुंबई में टीम होटल में एकत्र हुए । ये 30 मार्च तक पृथकवास में रहेंगे ।’’

अजिंक्य रहाणे ने कहा ,‘‘ घर पर दो सप्ताह काफी अच्छे रहे । परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताया । अब फिर बायो बबल में रहने का समय आ गया है ।’’

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले मैच में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण आईपीएल के पहले चरण से बाहर रह सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Players of Delhi Capitals gathered in Mumbai before IPL for segregation

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे