आयोजकों की आलोचना पर खिलाड़ी कोपा अमेरिका से प्रतिबंधित

By भाषा | Updated: June 19, 2021 12:22 IST2021-06-19T12:22:27+5:302021-06-19T12:22:27+5:30

Player banned from Copa America for criticizing organizers | आयोजकों की आलोचना पर खिलाड़ी कोपा अमेरिका से प्रतिबंधित

आयोजकों की आलोचना पर खिलाड़ी कोपा अमेरिका से प्रतिबंधित

ला पाज (बोलिविया) , 19 जून (एपी) ब्राजील में खेले जा रहे कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट की आलोचना करने वाले बोलिविया के एक स्ट्राइकर मार्शेलो मार्टिंस को कोनमेबोल (दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ) ने एक मैच के लिये निलंबित करके 20000 डॉलर का जुर्माना ठोक दिया ।

कोनमेबोल के अनुशासन आयोग ने शुक्रवार को मार्टिंस को चेताया कि गलती दोहराने पर प्रतिबंध एक साल का किया जा सकता है ।

बोलिविया फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर इस प्रतिबंध की निंदा की ।

मार्टिंस समेत बोलिविया के तीन खिलाड़ी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे । उन्होंने सोशल मीडिया पर कोनमेबोल की निंदा करते हुए कहा था ,‘‘ इस सभी के लिये शुक्रिया कोनमेबोल । सारी गलती आपकी है ।कोई मर गया तो आप क्या करोगे । आपके लिये सिर्फ पैसा मायने रखता है ।खिलाड़ियों की जिंदगी की कोई कीमत है या नहीं ।’’

उन्होंने बुधवार को माफी मांग ली थी और इसके लिये अपनी कम्युनिकेशन टीम को दोषी ठहराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Player banned from Copa America for criticizing organizers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे