पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो सकता है भारोत्तोलन

By भाषा | Published: February 25, 2021 10:40 AM2021-02-25T10:40:26+5:302021-02-25T10:40:26+5:30

Paris Olympics may be out of 2024 weightlifting | पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो सकता है भारोत्तोलन

पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो सकता है भारोत्तोलन

लुसाने, 25 फरवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारोत्तोलन महासंघ को चेतावनी दी है कि अगर डोपिंग और नेतृत्व के मसलों का हल नहीं निकाला गया तो इस खेल को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किया जा सकता है ।

आईओसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं । इसने पिछली बार डोपिंग निरोध प्रयास बेहतर करने के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने का भी हवाला दिया ।

पिछले साल जर्मन टीवी एआरडी ने लंबे समय तक भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष रहे थॉमस अजान के कार्यकाल में डोपिंग के मामले छिपाने और वित्तीय अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया था ।

अजान ने बाद में पद से इस्तीफा दे दिया ।

आईओसी ने पहले ही तोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन के पदकों और खिलाड़ियों की संख्या में कटौती कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paris Olympics may be out of 2024 weightlifting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे