Paris Olympics 2024: तीरंदाज दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 6-4 से जीता मुकाबला

By आकाश चौरसिया | Updated: August 3, 2024 15:23 IST2024-08-03T14:18:56+5:302024-08-03T15:23:23+5:30

Paris Olympics 2024: दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 6-4 से मुकाबला जीत लिया है। हालांकि, जर्मनी की मिशेल ने पांचवें सेट की शुरुआत में 9 का स्कोर किया, जबकि दीपिका सिर्फ पांच का ही स्कोर कर सकीं। फिर अगले राउंड में दीपिका ने शानदार वापसी की।

Paris Olympics 2024 Arhery Deepika Kumari Won by 6-4 sets Germany Michelle | Paris Olympics 2024: तीरंदाज दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 6-4 से जीता मुकाबला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजर्मनी की मिशेल को तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपिका ने दी मातदीपिका 6-4 से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईजर्मनी की मिशेल ने चौथे सेट में वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया, लेकिन जीतने में असफल रहीं

Paris Olympics 2024: भारत की ओर से तीरंदाजी में खेलते हुए दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जर्मनी की मिशेल को 6-4 से मुकाबले में मात दे दी है। जर्मनी की मिशेल ने पांचवें सेट की शुरुआत में नौ का स्कोर किया, जबकि दीपिका सिर्फ पांच का ही स्कोर कर सकीं। मिशेल ने अगले प्रयास में भी नौ का स्कोर किया, लेकिन दीपिका ने वापसी करते हुए दोनों अच्छे शॉट खेले।

मिशेल ने कुल 27 का स्कोर बनाया, जबकि दीपिका ने भी 27 का स्कोर किया। यह सेट टाई रहा और दीपिका 6-4 से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। 

जर्मनी की मिशेल ने चौथे सेट में वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया, जबकि दीपिका 27 का ही स्कोर कर सकीं। हालांकि, दीपिका अभी भी 5-3 की बढ़त के साथ आगे चल रही हैं। 

गौरतलब है कि तीसरै सेट में मिशेल ने 25 का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 26 का स्कोर कर तीसरा सेट अपने नाम किया। इस तरह दीपिका ने 5-1 की बढ़त बना ली है। दीपिका और मिशेल के बीच दूसरा सेट शुरू हो चुका है। दोनों तीरंदाजों के बीच यह सेट बराबरी पर छूटा। मिशेल ने 27 का स्कोर किया, जबकि दीपिका भी इतना ही स्कोर कर सकीं। हालांकि दीपिका फिलहाल मिशेल से 3-1 से आगे चल रही हैं। 

Web Title: Paris Olympics 2024 Arhery Deepika Kumari Won by 6-4 sets Germany Michelle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे