पारासप्पा हाजिलोल, सोनिका ने क्रॉस कंट्री खिताब जीते

By भाषा | Published: February 21, 2021 09:12 PM2021-02-21T21:12:22+5:302021-02-21T21:12:22+5:30

Parasappa Hajilol, Sonika win cross country titles | पारासप्पा हाजिलोल, सोनिका ने क्रॉस कंट्री खिताब जीते

पारासप्पा हाजिलोल, सोनिका ने क्रॉस कंट्री खिताब जीते

चंडीगढ़, 21 फरवरी कर्नाटक के पारासप्पा मादेवप्पा हाजिलोल और हरियाणा की सोनिका ने रविवार को यहां 55वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला 10 किमी रेस के खिताब जीते।

बिजापुर के रहने वाले और धारवाड़ में ट्रेनिंग करने वाले 25 साल के पारासप्पा हाजिलोल ने मध्य प्रदेश के विक्रम बांगरिया और महाराष्ट्र के स्टीपलचेज धावक आदेश यादव, गत चैंपियन सेना के आनीष थापा मागर जैसे धावकों को पछाड़ा।

पारासप्पा हाजिलोल ने 31 मिनट और 13.21 सेकेंड का समय लिया जो पिछले साल मागर की खिताबी जीत से अधिक था। मागर ने 30 मिनट 31.00 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता था।

रोहतक की 21 साल की सोनिका, महाराष्ट्र की कोमल जगदाले और निकिता राउत ने गत चैंपियन कविता यादव और पिछले साल की उप विजेता वर्षा देवी को चौथे और पांचवें स्थान पर धकेल दिया।

गत चैंपियन सेना ने पुरुष टीम खिताब जबकि हरियाणा ने महिला टीम खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parasappa Hajilol, Sonika win cross country titles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे