पैरालंपियन निशानेबाज ने तोक्यो खेलों के लिये चयन न होने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की

By भाषा | Updated: July 29, 2021 20:29 IST2021-07-29T20:29:02+5:302021-07-29T20:29:02+5:30

Paralympian shooter appeals in Delhi High Court for not being selected for Tokyo Games | पैरालंपियन निशानेबाज ने तोक्यो खेलों के लिये चयन न होने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की

पैरालंपियन निशानेबाज ने तोक्यो खेलों के लिये चयन न होने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की

नयी दिल्ली, 29 जुलाई पांच बार के पैरालंपियन निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा ने आगामी तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिये भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने के एकल जज के आदेश के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की है।

इस अपील पर मुख्य न्यायमूर्ति डी एन पटेल की अगुवाई वाली पीठ 30 जुलाई को सुनवाई करेगी।

एडवोकेट सत्यम सिंह और अमित कुमार शर्मा जरिये दायर की गयी याचिका में अर्जुन पुरस्कार विजेता पैरालंपियन ने कहा कि एकल जज का आदेश उचित परिप्रेक्ष्य में तथ्यों पर विचार करने में विफल रहा और यह जानते हुए भी कि पीसीआई ने पैरालंपिक निशानेबाजी टीम के चयन के लिये मानदंडों का उल्लंघन किया है, उन्हें राहत देने से इन्कार कर दिया।

अपील में कहा गया है कि तोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे और अब भी पीसीआई को निर्देश दिया जा सकता है जिससे वह आर7 निशानेबाजी स्पर्धा के लिये शर्मा का नाम भेज सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paralympian shooter appeals in Delhi High Court for not being selected for Tokyo Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे