उत्तरी दिल्ली में पहलवानों के झगड़े में एक की मौत

By भाषा | Updated: May 5, 2021 16:41 IST2021-05-05T16:41:18+5:302021-05-05T16:41:18+5:30

One killed in wrestler's fight in North Delhi | उत्तरी दिल्ली में पहलवानों के झगड़े में एक की मौत

उत्तरी दिल्ली में पहलवानों के झगड़े में एक की मौत

नयी दिल्ली, पांच मई राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में एक की मौत हो गयी।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ऐसा लग रहा कि पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें कुछ चोटिल है और एक की मौत हुई है।

इस लड़ाई के कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed in wrestler's fight in North Delhi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे