आईएएस सुहास, अर्थशास्त्री हरविंदर से मिलने पर मोदी ने कहा, स्वयं को विद्वानों के बीच पाकर खुश हूं

By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:48 IST2021-09-09T20:48:50+5:302021-09-09T20:48:50+5:30

On meeting IAS Suhas, economist Harvinder Modi said, I am happy to find myself among scholars | आईएएस सुहास, अर्थशास्त्री हरविंदर से मिलने पर मोदी ने कहा, स्वयं को विद्वानों के बीच पाकर खुश हूं

आईएएस सुहास, अर्थशास्त्री हरविंदर से मिलने पर मोदी ने कहा, स्वयं को विद्वानों के बीच पाकर खुश हूं

नयी दिल्ली, नौ सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह नाश्ते के दौरान पैरालंपिक पदक विजेताओं बैडमिंटन खिलाड़ी और नौकरशाह सुहास यथिराज तथा तीरंदाज और अर्थशास्त्री हरविंदर सिंह से मुलाकात के दौरान कहा कि वह स्वयं को विद्वानों के बीच पाकर खुश हैं।

रजत पदक विजेता सुहास अभी नोएडा के जिलाधीश हैं जबकि पैरालंपिक में तीरंदाजी में भारत के पहले पदक विजेता हरविंदर ने अर्थशास्त्र में पीएचडी की है।

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा सहयोगी स्टाफ को अपने आवास पर बुलाया था। भारत के 54 सदस्यीय दल ने रिकार्ड 19 पदक जीते जिसमें पांच स्वर्ण भी शामिल हैं।

सरकारी सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्होंने बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा कि वह विद्वानों के बीच खुश हैं। उन्होंने हरविंदर की डॉक्टरेट करने के लिये प्रशंसा की और कहा कि इससे यह मिथक टूट जाता है कि पढ़ाई और खेल परस्पर साथ नहीं चल सकते। ’’

यही नहीं, बल्कि लगता था कि मोदी खिलाड़ियों की विभिन्न रुचियों से अवगत थे। इनमें निशानेबाज अवनि लेखरा भी शामिल थी जिन्होंने स्वर्ण और कांस्य पदक जीता और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

इस 19 वर्षीय खिलाड़ी का कमर के नीचे के हिस्से को लकवा मार गया था। उन्होंने बताया कि वह किस तरह से अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा पढ़कर प्रेरित हुई।

मोदी ने खिलाड़ियों को प्रेरणादायी लोगों की जीवनी पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On meeting IAS Suhas, economist Harvinder Modi said, I am happy to find myself among scholars

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे