उत्तर कोरिया के विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के नतीजे हटाए गए, दक्षिण कोरिया को फायदा

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:52 IST2021-05-27T19:52:41+5:302021-05-27T19:52:41+5:30

North Korea's World Cup qualifying tournament results removed, South Korea benefited | उत्तर कोरिया के विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के नतीजे हटाए गए, दक्षिण कोरिया को फायदा

उत्तर कोरिया के विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के नतीजे हटाए गए, दक्षिण कोरिया को फायदा

सियोल, 27 मई (एपी) दक्षिण कोरिया गुरुवार को अपने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप के शीर्ष पर पहुंच गया क्योंकि फुटबॉल की वैश्विक संस्था ने उत्तर कोरिया के सभी नतीजों को हटा दिया है।

उत्तर कोरिया के ग्रुप एच में आठ अंक थे लेकिन टीम इसके बाद कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण जून में होने वाले बाकी बचे क्वालीफायर टूर्नामेंट से हट गई।

फीफा के फैसले से तुर्कमेनिस्तान को नुकसान हुआ है जिसने नवंबर 2019 में उत्तर कोरिया को 3-1 से हराया था। तुर्कमेनिस्तान अब पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया है। दक्षिण कोरिया और लेबनान का तुर्कमेनिस्तान से एक अंक अधिक है। श्रीलंका ने अब तक खाता नहीं खोला है।

सिर्फ आठ ग्रुप विजेता और दूसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें सितंबर में होने वाले तीसरे दौर में जगह बनाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Korea's World Cup qualifying tournament results removed, South Korea benefited

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे