न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका 2022 में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे
By भाषा | Updated: September 8, 2021 18:18 IST2021-09-08T18:18:22+5:302021-09-08T18:18:22+5:30

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका 2022 में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे
लंदन, आठ सितंबर (एपी) इंग्लैंड अगले साल अपनी घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखलायें खेलेगा।
मौजूदा टेस्ट विश्व चैम्पियन न्यूजीलैंड लार्ड्स पर अपना अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू करेगी। इन गर्मियों में इंग्लैंड पर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड की टीम फिर ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले में मैच खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 2017 के बाद पहली बार इंग्लैंड के पूर्ण दौरे पर आयेगी। इसमें वह तीनों प्रारूपों के मुकाबले खेलेगी जिसका समापन लार्ड्स, एजबेस्टन और ओवल में टेस्ट मैचों से होगा। ये मैच 17 अगस्त से शुरू होंगे और 12 सितंबर को खत्म होंगे।
इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।