नीरज, पंजाब के ओलंपियन को सम्मानित किया जाएगा

By भाषा | Updated: August 10, 2021 22:37 IST2021-08-10T22:37:22+5:302021-08-10T22:37:22+5:30

Neeraj, Olympian from Punjab to be felicitated | नीरज, पंजाब के ओलंपियन को सम्मानित किया जाएगा

नीरज, पंजाब के ओलंपियन को सम्मानित किया जाएगा

चंडीगढ़, 10 अगस्त पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार 12 अगस्त को यहां सम्मान समारोह में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और तोक्यो खेलों के पदक विजेताओं तथा पंजाब के प्रतिभागियों को 32.67 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी।

सोढ़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ओलंपियन को सम्मानित करेंगे जबकि पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर इस मौके पर विशेष अतिथि होंगे।

सोढ़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री की विशेष घोषणा के तहत चोपड़ा को दो करोड़ 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। चोपड़ा का पंजाब से गहरा नाता है।

इससे पहले पंजाब सरकार ने चोपड़ा को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।

सोढ़ी ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम में शामिल राज्य के 11 खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि को भी एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर प्रति खिलाड़ी दो करोड़ 51 लाख रुपये कर दिया गया है।

मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के रूप में ओलंपिक खेलों में 41 साल बाद पदक जीता। मनप्रीत के अलावा उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह, वरूण कुमार, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और कृष्ण पाठक पंजाब के खिलाड़ी हैं।

सोढ़ी ने आधिकारिक बयान में कहा कि चौथे स्थान पर रही महिला हॉकी टीम की राज्य की खिलाड़ियों रीना खोखर और गुरजीत कौर, छठे स्थान पर रही चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को भी 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, निशानेबाज अंजुम मोदगिल और अंगदवीर सिंह, एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर और गुरप्रीत सिंह तथा पैरालंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली प्रत्येक को 21 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neeraj, Olympian from Punjab to be felicitated

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे