ओलंपिक से पहले नीरज को तीन-चार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगाओं में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:06 IST2021-03-05T22:06:34+5:302021-03-05T22:06:34+5:30

Neeraj expected to compete in three-four international competitions before Olympics | ओलंपिक से पहले नीरज को तीन-चार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगाओं में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद

ओलंपिक से पहले नीरज को तीन-चार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगाओं में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद

पटियाला, पांच मार्च ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इंडियन ग्रां प्री (आईजीपी) में अपने राष्ट्रीय रिकार्ड में सुधार करने के बाद शुक्रवार को यहां उम्मीद जतायी की तोक्यो खेलों के पहले ‘मानसिक’ तौर पर तैयार होने के लिए उन्हें कम से कम तीन-चार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा।

इस 24 साल के खिलाड़ी ने यहां अपने पांचवें प्रयास में 88.07 मीटर दूर भाला फेंका और 2018 एशियाई खेलों में 88.06 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ दिया

उन्होंन इसके बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ अब मेरा ध्यान फेडरेशन कप (पटियाला में 15 से 18 मार्च) पर है इसके बाद उम्मीद है कि मैं डायमंड लीग और यूरोप में कुछ अन्य टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि ओलंपिक से पहले मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ और मौके मिलेंगे। ओलंपिक से पहले तीन-चार स्पर्धाओं में अंतरराष्ट्रीय एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करना महत्वपूर्ण है ताकि मनोवैज्ञानिक रूप से अच्छा महसूस कर सकूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neeraj expected to compete in three-four international competitions before Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे