नडाल ने पैर में दर्द के बावजूद वापसी करते हुए जैस सॉक को हराया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 11:30 IST2021-08-05T11:30:44+5:302021-08-05T11:30:44+5:30

Nadal returns to beat Jace Sock despite leg pain | नडाल ने पैर में दर्द के बावजूद वापसी करते हुए जैस सॉक को हराया

नडाल ने पैर में दर्द के बावजूद वापसी करते हुए जैस सॉक को हराया

वाशिंगटन, पांच अगस्त (एपी) लगभग दो महीने के बाद प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने बायें पैर में दर्द के बीच सिटी ओपन के पहले दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिका के जैक सॉक को हराया।

नडाल ने काफी गलतियां की लेकिन इसके बावजूद दुनिया के 192वें नंबर के खिलाड़ी सॉक को तीन घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-6 से हराने में सफल रहे।

नडाल इस टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे हैं और उन्हें खेलते हुए देखने 7500 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadal returns to beat Jace Sock despite leg pain

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे