पणजी, पांच अक्टूबर। लगातार टाले जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 30 मार्च से 14 अप्रैल के बीच गोवा में किया जाएगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
गोवा खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक वी एम प्रभुदेसाई ने भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की।
प्रभुदेसाई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उदघाटन और समापन समारोह फतोरदा के पीजेएन स्टेडियम में होगा। उद्घाटन समारोह 30 मार्च को जबकि समापन समारोह 14 अप्रैल को होगा।’’
उन्होंने कहा कि निशानेबाजी और साइकिलिंग की स्पर्धाएं नई दिल्ली में होंगी क्योंकि गोवा में इन दोनों खेलों के लिये सुविधाएं नहीं हैं।