लाइव न्यूज़ :

एमएसएलटीए ने टाटा ओपन महाराष्ट्र को 2021 सत्र के दूसरे हाफ में जगह देने की मांग की

By भाषा | Updated: November 25, 2020 16:57 IST

Open in App

(अमनप्रीत सिंह)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) ने एटीपी को पत्र लिखकर टाटा ओपन महाराष्ट्र को 2021 सत्र के दूसरे हाफ में जगह देने को कहा है। एमएसएलटीए ने कोविड-19 महामारी के कारण देश के इस शीर्ष टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी में कराने में असमर्थता जताई है।

राज्य टेनिस संघ एमएसएलटीए अगर इस एटीपी 250 प्रतियोगिता का आयोजन करता है तो उसे कई समस्याओं से जूझना होगा।

राज्य सरकार ने महामारी के कारण अब तक महाराष्ट्र में प्रतियोगिताओं की बहाली को स्वीकृति नहीं दी है और साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए 14 दिन का पृथकवास अनिवार्य किया है जिस शर्त को फिलहाल एटीपी मानने को तैयार नहीं है।

एटीपी चाहता है कि खिलाड़ियों को पृथकवास के समय से छूट दी जाए और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए जिससे टूर्नामेंट के खर्चे में काफी इजाफा होगा।

टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने पीटीआई से कहा, ‘‘2021 का कैलेंडर दोबारा तैयार किया जा रहा है। इसमें काफी अगर-मगर है। हमने एटीपी से कहा है कि वह बारिश का मौसम खत्म होने के बाद हमें दूसरे हाफ में समय दे। अक्टूबर-नवंबर के बीच का समय हमारे लिए उपयुक्त होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एटीपी चाहता है कि खिलाड़ियों को पृथकवास से नहीं गुजरना पड़े लेकिन हम राज्य सरकार के दिशानिर्देशों से अलग काम नहीं कर सकते। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का मतलब है कि सभी के लिए अलग होटल करना होगा। यह ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता नहीं है इसलिए इसका प्रबंध करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल है।’’

एमएसएलटी के सचिव और अखिल भारतीय टेनिस संघ के संयुक्त सचिव सुंदर अय्यर ने कहा है कि उन्होंने केपीआईटी चैलेंजर टूर्नामेंट के छठे सत्र को भी स्थगित कर दिया है।

अय्यर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के लिए आने वाले बाकी लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च है। सरकार के दिशानिर्देशों के कारण हम राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी भी नहीं कर पा रहे तो फिर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कैसे हो सकता है। हम चैलेंजर टूर्नामेंट की मेजबानी अगले साल करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सिर्फ ट्रेनिंग की स्वीकृति मिली है, प्रतियोगिताओं के आयोजन की नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

बॉलीवुड चुस्कीजब एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, प्रियंका चोपड़ा का 'फैशन' वाला टर्निंग पॉइंट

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!