मोरिकावा ने ब्रिटिश ओपन का खिताब जीता

By भाषा | Updated: July 19, 2021 11:05 IST2021-07-19T11:05:16+5:302021-07-19T11:05:16+5:30

Morikawa wins British Open title | मोरिकावा ने ब्रिटिश ओपन का खिताब जीता

मोरिकावा ने ब्रिटिश ओपन का खिताब जीता

सैंडविच (इंग्लैंड), 19 जुलाई (एपी) अमेरिका के कोलिन मोरिकावा ने हमवतन जोर्डन स्पीथ को दो शॉट से पीछे छोड़कर ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता।

गोल्फ कोर्स में बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे जिन्होंने इस 24 वर्षीय गोल्फर का खिताब जीतने के बाद खड़े होकर अभिवादन किया।

मोरिकावा ने अपना दूसरा मेजर चैंपियनशिप खिताब जीता। इससे 11 महीने पहले उन्होंने पीजीए चैंपियनशिप के रूप में अपना पहला मेजर खिताब जीता था लेकिन तब कोर्स पर दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी।

कैलिफोर्निया के इस गोल्फर ने रॉयल सेंट जार्ज गोल्फ कोर्स पर आखिरी दौर में चार अंडर 66 का कार्ड खेला। वह अपने पहले प्रयास में ही दो अलग अलग मेजर को जीतने वाले पहले गोल्फर बन गये हैं।

इस बार उन्होंने 32,000 दर्शकों के सामने खिताब जीता। कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार किसी गोल्फ टूर्नामेंट में इतने अधिक दर्शक पहुंचे थे।

स्पीथ को दूसरा स्थान मिला जबकि अंतिम दौर से पहले शीर्ष पर चल रहे लुईस ओस्थोइजन ने एक ओवर का कार्ड खेला और आखिर में वह जॉन रहम के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Morikawa wins British Open title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे