मोदी ने कहा, महिला हॉकी टीम पर गर्व है, कांस्य पदक के लिये शुभकामनाएं दी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:58 IST2021-08-04T20:58:44+5:302021-08-04T20:58:44+5:30

Modi said, proud of the women's hockey team, wished good luck for the bronze medal | मोदी ने कहा, महिला हॉकी टीम पर गर्व है, कांस्य पदक के लिये शुभकामनाएं दी

मोदी ने कहा, महिला हॉकी टीम पर गर्व है, कांस्य पदक के लिये शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली, चार अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना से सेमीफाइनल में हार के बाद ढाढस बंधाते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने गजब का कौशल और प्रतिबद्धता दिखायी।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने साहसिक प्रदर्शन किया लेकिन वह सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हार गयी। अब कांस्य पदक के लिये उसका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होगा।

मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘हॉकी टीमों के विलक्षण प्रदर्शन के लिए लोग तोक्यो ओलंपिक को याद रखेंगे। आज और पूरी प्रतियोगिता के दौरान हमारी महिला हॉकी टीम बहादुरी से खेली और शानदार कौशल दिखाया। टीम पर गर्व है। अगले मुकाबले और भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं। ’’

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले कांस्य पदक के मैच के लिये प्रेरणादायी संदेश दिया।

मारिन ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी सर का फोन पर प्रेरणादायी शब्दों के लिये आभार। मैं टीम तक यह संदेश पहुंचाऊंगा। हम कांस्य पदक के मैच में भारतीय शेरनियों का जुझारूपन दिखाना जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi said, proud of the women's hockey team, wished good luck for the bronze medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे