गनीमत और अंगद की मिश्रित जोड़ी ने स्कीट निशानेबाजी में स्वर्ण जीता

By भाषा | Updated: March 23, 2021 16:23 IST2021-03-23T16:23:53+5:302021-03-23T16:23:53+5:30

Mixed pair of Ghanimat and Angad won gold in skeet shooting | गनीमत और अंगद की मिश्रित जोड़ी ने स्कीट निशानेबाजी में स्वर्ण जीता

गनीमत और अंगद की मिश्रित जोड़ी ने स्कीट निशानेबाजी में स्वर्ण जीता

नयी दिल्ली, 23 मार्च भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों और अंगद वीर सिंह बाजवा की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को यहां स्कीट स्पर्धा के मिश्रित टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर मेजबान टीम का दबदबा कायम रखा।

क्वालीफिकेशन में 141 अंक के साथ शीर्ष पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ने फाइनल में कजाखस्तान की ओग्ला पनारिना और अलेक्जेंडर येचशेंको की जोड़ी को 33-29 से शिकस्त दी।

तालिक में शीर्ष पर चल रहे भारत के नाम अब सात स्वर्ण पदक हो गये है।

इस स्पर्धा में भाग ले रही परिनाज धालीवाल और मेराज अहमद खान की एक और भारतीय जोड़ी हालांकि यहां के डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई।

कतर की रीम ए शारशानी और राशिद हमद की मिश्रित जोड़ी ने कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 32-31 से हराया।

बीस साल की गनीमत ने इससे पहले महिला स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। वह आईएसएसएफ विश्व कप के स्कीट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mixed pair of Ghanimat and Angad won gold in skeet shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे