साइप्रस ओपन में संयुक्त 14वें स्थान पर रहे शुभंकर

By भाषा | Updated: November 2, 2020 13:51 IST2020-11-02T13:51:21+5:302020-11-02T13:51:21+5:30

Mascot finished joint 14th at Cyprus Open | साइप्रस ओपन में संयुक्त 14वें स्थान पर रहे शुभंकर

साइप्रस ओपन में संयुक्त 14वें स्थान पर रहे शुभंकर

पाफोस (साइप्रस) दो नवंबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा चौथे दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर एफरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को संयुक्त 14वें स्थान पर रहे।

शुभंकर का यह मौजूदा सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वह एएसआई स्कॉटिश ओपन में संयुक्त रूप से 26वें स्थान पर रहे थे।

वह शुरूआती दो दौर में 67 और 66 का कार्ड खेलकर बेहतर स्थिति में थे लेकिन तीसरे और चौथे दौर में एक समान 69 का कार्ड खेल शीर्ष 10 में जगह बनाने से चूक गये।

सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इससे खुश हूं क्योंकि मेरे खेल में निरंतरता आ रही है।’’

सत्र के शरुआती छह टूर्नामेंटों में से सिर्फ एक में कट हासिल करने वाले शुभंकर बाद के छह टूर्नामेंटों में कट हासिल करने में सफल रहे।

वह साइप्रस में एक और टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।

Web Title: Mascot finished joint 14th at Cyprus Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे