माराडोना के नाम पर होगा नेपल्स में स्टेडियम

By भाषा | Updated: November 26, 2020 16:47 IST2020-11-26T16:47:00+5:302020-11-26T16:47:00+5:30

Maradona will have stadium in Naples | माराडोना के नाम पर होगा नेपल्स में स्टेडियम

माराडोना के नाम पर होगा नेपल्स में स्टेडियम

वाशिंगटन, 26 नवंबर (एपी) नेपल्स के मेयर ने सान पाओलो फुटबॉल स्टेडियम का नाम डिएगो माराडोना के नाम पर रखने की औपचारिक प्रक्रिया गुरूवार को शुरू कर दी ।

माराडोना का बुधवार को 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।

नेपल्स के मेयर लुइगी डे मजिस्ट्रिस ने कहा ,‘‘ हमने नेपल्स स्टेडियम का नाम डिएगो माराडोना के नाम पर रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि हमारी इच्छाशक्ति मजबूत है और हमें कोई रोक नहीं सकता ।’’

माराडोना ने नैपोली को 1987 और 1990 में सीरि ए खिताब दिलाये थे । माराडोना जब 1984 में इस क्लब से जुड़े तो उसकी कोई पहचान नहीं थी । इटली में फुटबॉल के केंद्र मिलान और तूरिन हुआ करते थे लेकिन माराडोना ने इस शहर को पहचान दिलाई ।

नेपल्स के प्रमुख अखबार ‘इल मटिनो’ ने पहले पन्ने पर शीर्षक दिया ,‘ ग्राजी (इतालवी में धन्यवाद)। थैंक्यू ।’’

‘द गजेटा डेल्लो स्पोर्ट ’ ने अपने पहले 23 पन्ने माराडोना को समर्पित किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maradona will have stadium in Naples

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे