मनु 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में पांचवें, राही 25वें स्थान पर

By भाषा | Updated: July 29, 2021 12:53 IST2021-07-29T12:53:36+5:302021-07-29T12:53:36+5:30

Manu fifth in 25m pistol qualification, Rahi 25th | मनु 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में पांचवें, राही 25वें स्थान पर

मनु 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में पांचवें, राही 25वें स्थान पर

तोक्यो, 29 जुलाई भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत गुरुवार को यहां तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन (प्रिसीजन) में क्रमश: पांचवें और 25वें स्थान पर हैं।

मनु ने असाका निशानेबाजी रेंज पर 44 प्रतिभागियों के बीच क्वालीफिकेशन के प्रिसीजन दौर में 30 निशानों के बाद 292 अंक जुटाए हैं जबकि उनकी हमवतन राही 287 अंक ही जुटा सकी।

क्वालीफिकेशन का दूसरा चरण रेपिड दौर शुक्रवार को होगा। क्वालीफिकेशन में शीर्ष आठ में जगह बनाने वाले निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करेंगे।

सर्बिया की जोराना अरुनोविच 296 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही हैं जबकि यूनान की अना कोराकाकी 294 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

उन्नीस साल की भारतीय निशानेबाज मनु ने पहले दो सीरीज में 97 अंक के साथ शुरुआत की और फिर तीसरी सीरीज में आठ बार 10 और दो बार नौ अंक के साथ 98 अंक जुटकार शीर्ष पांच में पहुंच गई।

मनु ने दूसरी सीरीज में भी वापसी करते हुए अंतिम पांच निशानों पर 10 अंक जुटाए।

ओसियेक विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता राही ने प्रिसीजन दौर की शुरुआत पहली सीरीज में 96 अंक के साथ की और फिर 97 अंक जुटाए।

अंतिम सीरीज में वह एक बार आठ और फिर कुछ नौ अंक के साथ 94 अंक की जुटा सकी और काफी नीचे खिसक गई।

वह 287 अंक के साथ शुरुआती 10 निशानेबाजों में ही सातवें स्थान पर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manu fifth in 25m pistol qualification, Rahi 25th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे