मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मीराबाई को सौंपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र

By भाषा | Updated: July 27, 2021 22:16 IST2021-07-27T22:16:22+5:302021-07-27T22:16:22+5:30

Manipur Chief Minister handed over the appointment letter for the post of Additional Superintendent of Police to Mirabai | मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मीराबाई को सौंपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मीराबाई को सौंपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र

इंफाल, 27 जुलाई मणिपुर राज्य सरकार ने तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर लौटी भारोत्तोलक मीराबाई चानू का एक भव्य समारोह में स्वागत किया ।

हवाई अड्डे पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह , उनकी सरकार के मंत्री, विधायक , अधिकारी , मीराबाई के परिवार के सदस्य, दोस्त और प्रशंसक मौजूद थे ।

मीराबाई हवाई अड्डे से मणिपुर राज्य सरकार के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची, जिसकी मेजबानी मुख्यमंत्री ने की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें एक करोड़ रूपये का चेक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा । मीराबाई के तोक्यो में पदक जीतने के बाद ही उन्होंने इस पुरस्कार की घोषणा की थी ।

समारोह में मीराबाई के माता पिता, उनके बचपन की कोच अनिता चानू और राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों ने भाग लिया । इसके बाद मीराबाई अपने गांव रवाना हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipur Chief Minister handed over the appointment letter for the post of Additional Superintendent of Police to Mirabai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे