आरसीबी के खिलाफ हार ने खिलाड़ियों को सोचने का मौका दिया: पोंटिंग

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:51 IST2021-10-09T19:51:21+5:302021-10-09T19:51:21+5:30

Loss against RCB gave players a chance to think: Ponting | आरसीबी के खिलाफ हार ने खिलाड़ियों को सोचने का मौका दिया: पोंटिंग

आरसीबी के खिलाफ हार ने खिलाड़ियों को सोचने का मौका दिया: पोंटिंग

दुबई, नौ अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से मिली हार ने उनकी टीम को प्लेऑफ से पहले ‘चिंतन करने का मौका’ मुहैया कराया है।

शुक्रवार को आरसीबी से सात विकेट की नाटकीय हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में सीधे प्रवेश के लिये वापसी करने की कोशिश करेगी और इसके लिये उसका सामना रविवार को इसी स्थल पर पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैच समाप्त करने का तरीका और हम जिस तरह से हारे वो निराशाजनक रहा। लेकिन मैं इससे बिलकुल भी नाखुश नहीं हूं। मुझे सच में लगता है कि यह अच्छा हुआ क्योंकि इससे खिलाड़ियों को चिंतन करने का मौका मिलेगा और वे सोचेंगे कि रविवार के मैच के लिये हम कैसे सुधार कर सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन थोड़ा सा अलग परिणाम रहा इसलिये आपको पिछली बातों को भूलकर अगले मैच पर ध्यान लगाना शुरू करना होगा। ’’

पोंटिंग ने साथ ही माना कि हारने के बावजूद टीम पिछले कुछ मैचों की तुलना में बेहतर खेली जिसमें टीम ने जीत हासिल की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भले ही हार गये, लेकिन कुछ चीजें अच्छी रहीं। मुझे लगता है कि यह आगे उठाया हुआ कदम है। अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच को देखो तो यह शानदार प्रदर्शन नहीं था, मुंबई के खिलाफ मैच भी अच्छा नहीं था लेकिन फिर भी हम मैच जीतने में सफल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Loss against RCB gave players a chance to think: Ponting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे