LMOTY 2019: फ्री-स्टाइल रेसलर राहुल अवारे ने जीता महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, कभी कुश्ती छोड़ने का बना लिया था मन

By सुमित राय | Published: February 20, 2019 07:11 PM2019-02-20T19:11:32+5:302019-02-20T19:12:56+5:30

Lokmat Maharashtrian of the Year 2019: फ्री-स्टाइल रेसलर राहुल अवारे ने 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2019' के लिए खेल क्षेत्र का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

lokmat maharashtrian of the year 2019: Rahul Aware won Lokmat Maharashtrian of the Year Award in Sports category | LMOTY 2019: फ्री-स्टाइल रेसलर राहुल अवारे ने जीता महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, कभी कुश्ती छोड़ने का बना लिया था मन

राहुल अमारे ने कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ जीता महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

Highlightsराहुल अवारे ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।राहुल मेलबर्न कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में 57 किलो में गोल्ड मेडल जीता चुके हैं।रियो ओलिंपिक के लिए नहीं चुने जाने पर राहुल ने कुश्ती छोड़ने का मन बना लिया था।

फ्री-स्टाइल रेसलर राहुल अवारे ने 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2019' के लिए खेल क्षेत्र का अवॉर्ड अपने नाम किया है। राहुल को ऑनलाइन वोटिंग के जरिए मिले वोट के आधार पर विजेता घोषित किया गया। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज और अनुजा पाटिल को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया। 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2019' के खेल क्षेत्र के अवॉर्ड के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज और अनुजा पाटिल के अलावा महिला रेसलर भाग्यश्री निधी और तैराक ओम राजेश अवस्थी को नामित किया गया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था गोल्ड मेडल

राहुल अवारे ने साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 57 किलोग्राम भार वर्ग कनाडा के स्टीवन ताकाशाही को 15-7 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था। राहुल ने फाइनल मुकाबले के पहले ही मिनट में ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए ताकाहाशी को पटककर दो अंक हासिल कर लिए थे। हालांकि, अगले ही पल राहुल को संभलने का मौका नहीं देते हुए कनाडा के पहलवान ने पलटते हुए चार अंक ले लिया। इसके बाद राहुल ने भी दबाव बनाया और उन्हें रोल करते हुए छह अंक ले लिए। कनाडा के पहलवान ने भी हार नहीं मानी और राहुल को अच्छी टक्कर देते हुए दो अंक लिए और 6-6 से बराबरी कर ली।

दर्द को नजरअंदाज करते हुए जीता गोल्ड

राहुल ने भी अपनी तकनीक को अपनाते हुए एक बार फिर ताकाहाशी को पकड़ा और फिर रोल करते हुए तीन और अंक हासिल करते हुए 9-6 से बढ़त ले ली। यहां राहुल को दर्द की समस्या हुई, लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए उन्होंने वापसी की और दो अंक और हासिल किए। मुकाबले के आखिरी के कुछ सेकेंड रह गए थे और एक बार फिर राहुल ने ताकाहाशी पर शिकंजा कस 15-7 से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।

बना लिया था रेसलिंग छोड़ने का मन

राहुल ने भले ही साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड अपने नाम किया था, लेकिन साल 2016 में जब रियो ओलिंपिक के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद निराश होकर इस खेल को छोड़ने का मन बना लिया था। राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'समय किसी के लिए नहीं रुकता, मेरी उम्र बढ़ रही थी और मैं कुछ महत्वूपर्ण टूर्नमेंट में नहीं खेल रहा था और मैं ओलिंपिक गेम्स में भी नहीं खेल सका।'

राहुल ने बताया था, 'मैंने फैसला किया था कि अगर मैं 2016 ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करता हूं तो ठीक, वर्ना खेल से संन्यास ले लूंगा। कुश्ती ऐसा खेल है जिसे अधिकतम उम्र 30 साल तक ही खेला जा सकता है। एक साल बाद 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल हुए जो चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया और मैं चुन लिया गया।'

राहुल पहले भी जीत चुके हैं मेडल

2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल राहुल का पहला कॉमनवेल्थ मेडल था, लेकिन वो अतंरराष्ट्रीय स्तर पर अपने होने का अहसास दुनिया को पहले भी करा चुके थे। राहुल ने मेलबर्न कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में 57 किलो में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलवा एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में के  57 किलों में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिला चुके हैं।

राहुल के पिता भी हैं पहलवान

राहुल अवारे के पिता बालासाहेब खुद भी एक पहलवान ही हैं। वह लगभग 40 लोगों को अपने ट्रेनिंग सेंटर में मुफ्त में पहलवानी सिखाते हैं। इस ट्रेनिंग सेंटर का नाम जय हनुमान व्यायामशाला है, जो महाराष्ट्र के बीड़ जिले के पटोदा में बनी है।

English summary :
LMOTY Awards 2019: Free-style wrestler Rahul Aware has received the Lokmat Maharashtrian of the Year Awards 2019 in the sports field. Rahul Aware was declared the winner on the basis of votes received through online voting. Rahul Aware left behind Indian women's cricket team player Jemimah Rodrigues and Anuja Patil and won the LMOTY Awards 2019.


Web Title: lokmat maharashtrian of the year 2019: Rahul Aware won Lokmat Maharashtrian of the Year Award in Sports category

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे