लीस्टर की उम्मीदें टूटी, लिवरपूल और चेल्सी चैंपियन्स लीग में

By भाषा | Updated: May 24, 2021 10:23 IST2021-05-24T10:23:08+5:302021-05-24T10:23:08+5:30

Leicester's hopes broken, Liverpool and Chelsea in Champions League | लीस्टर की उम्मीदें टूटी, लिवरपूल और चेल्सी चैंपियन्स लीग में

लीस्टर की उम्मीदें टूटी, लिवरपूल और चेल्सी चैंपियन्स लीग में

लिवरपूल, 24 मई (एपी) लिवरपूल और चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष चार में स्थान बनाकर चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई किया जबकि लीस्टर सिटी हार के कारण आखिर मे पांचवें स्थान पर रहा।

चेल्सी को एस्टन विला ने 2—1 से हराया लेकिन लीस्टर की टोटैनहैम के हाथों 4—2 से हार के कारण वह चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा।

लिवरपूल ने सैडियो माने के गोल से क्रिस्टल पैलेस को 2—0 से हराकर मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाईटेड के बाद तीसरा स्थान हासिल किया।

ईपीएल की दो अन्य प्रमुख टीमें यूरोपा लीग में जगह बनाने में नाकाम रही। आर्सनल ने अपने अंतिम मैच में ब्राइटन को 2—0 से हराया लेकिन इसके बावजूद उसे लगातार दूसरे साल आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि टोटैनहैम ने भी मैच जीता लेकिन वह सातवें स्थान पर रहा।

जश्न का माहौल हालांकि मैनचेस्टर में था जहां सिटी ने पिछले 10 सत्र में पांचवी बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता। उसने अपने आखिरी मैच में एवर्टन को 5—0 से करारी शिकस्त दी।

सिटी ने 12 अंक के अंतर से खिताब जीता लेकिन दिसंबर में ऐसी संभावना नहीं लग रही थी क्योंकि तब पेप गार्डियोला की टीम शीर्ष स्थान पर काबिज टीम से पांच अंक पीछे थे। अब अगर सिटी चैंपियन्स लीग फाइनल में चेल्सी को हरा देता है तो यह इस सत्र में उसका तीसरा खिताब होगा।

सिटी के 86 और यूनाईटेड के 74 अंक रहे। इनके बाद लिवरपूल (69), चेल्सी (67), ​लीस्टर सिटी (66) और वेस्ट हैम (65) का नंबर आता है।

दूसरी डिवीजन में खिसकने वाली तीन टीमों का निर्धारण हो गया। फुल्हम को न्यूकास्टल के हाथों 2—0 से हार का सामना करना पड़ा जबकि वेस्ट ब्रोमविच को लीड्स ने 3—0 से हराया। अंतिम स्थान पर रहे शैफील्ड यूनाईटेड को बर्नले ने 1—0 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leicester's hopes broken, Liverpool and Chelsea in Champions League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे