लाहिड़ी रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक में संयुक्त 70वें स्थान पर खिसके

By भाषा | Updated: July 4, 2021 10:51 IST2021-07-04T10:51:49+5:302021-07-04T10:51:49+5:30

Lahiri slips to joint 70th place in Rocket Mortgage Classic | लाहिड़ी रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक में संयुक्त 70वें स्थान पर खिसके

लाहिड़ी रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक में संयुक्त 70वें स्थान पर खिसके

डेट्रायट, चार जुलाई भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने तीसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 70वें स्थान पर खिसक गये।

लाहिड़ी दूसरे दौर तक संयुक्त 46वें स्थान पर थे, लेकिन वह तीसरे दिन किसी भी समय लय में नहीं दिखे। वह अब टूर्नामेंट में तीन अंडर के स्कोर पर हैं।

ट्राय मेरिट ने तीसरे दौर के बाद जॉकिन नीमैन के साथ संयुक्त बढ़त बना रखी है। इन दोनों का कुल स्कोर 14 अंडर है। आस्ट्रेलिया के कैम डेविस ने छह बर्डी जमाकर 67 का स्कोर बनाया और वह शीर्ष पर काबिज दोनों खिलाड़ियों से एक शॉट पीछे हैं।

लाहिड़ी ने पहले होल में बर्डी बनाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे होल में ही उन्होंने बोगी कर दी। उन्होंने सातवें होल में फिर से बर्डी बनायी लेकिन आठवें होल में फिर से शॉट गंवा बैठे। इसके बाद उन्होंने नौवें और 12वें होल में भी बोगी की लेकिन 14वें होल में बर्डी बनाने में सफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri slips to joint 70th place in Rocket Mortgage Classic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे