लाहिड़ी ने अंत में ईगल किया, लेकिन पदक के लिये चमत्कार की जरूरत होगी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 16:18 IST2021-07-31T16:18:09+5:302021-07-31T16:18:09+5:30

Lahiri eagles in the end, but a medal will require a miracle | लाहिड़ी ने अंत में ईगल किया, लेकिन पदक के लिये चमत्कार की जरूरत होगी

लाहिड़ी ने अंत में ईगल किया, लेकिन पदक के लिये चमत्कार की जरूरत होगी

तोक्यो, 31 जुलाई भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शनिवार को तीसरे दौर में अंत में एक बर्डी और एक ईगल करके तीन अंडर 68 का कार्ड खेला लेकिन यह उन्हें ओलंपिक में पदक का मौका दिलाने के लिये काफी नहीं होगा।

लाहिड़ी ने सुबह अपना दूसरा दौर पूरा किया और एक ओवर 72 का स्कोर बनाया जिससे दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त 24वें स्थान पर पहुंच गये थे। तीसरे दौर के कार्ड के बाद उनका कुल स्कोर छह अंडर 207 रहा। वह संयुक्त 28वें स्थान पर चल रहे हैं।

वहीं एक अन्य भारतीय उद्यन माने ने 70 का कार्ड खेला जिससे वह दो ओवर 215 के कार्ड से संयुक्त 55वें स्थान पर चल रहे हैं।

निराश लाहिड़ी ने कहा, ‘‘36 होल निराशाजनक रहे। अपना राउंड अच्छी तरह समाप्त किया लेकिन मैं बहुत निराश हूं। कोई चमत्कार ही मुझे पोडियम तक पहुंचा सकता है, कल पोडियम तक पहुंचना मेरे लिये मुश्किल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri eagles in the end, but a medal will require a miracle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे