कर्बर ने विम्बलडन 2018 के बाद पहला खिताब जीता
By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:08 IST2021-06-26T21:08:09+5:302021-06-26T21:08:09+5:30

कर्बर ने विम्बलडन 2018 के बाद पहला खिताब जीता
बेड होम्बर्ग, 26 जून (एपी) जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 2018 विम्बलडन जीतने के बाद पहला खिताब अपने नाम करते हुए कैटरीना सिनियाकोवा को बेड होम्बर्ग ओपन टेनिस के फाइनल में 6 . 3, 6 . 2 से हराया ।
दो साल में पहली बार फाइनल खेल रही तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कर्बर के डब्ल्यूटीए कैरियर का यह 13वां खिताब है ।
कर्बर को विम्बलडन में 25वीं वरीयता मिली है और वह पहले दौर में सर्बिया की नीना स्टोयानोविच से खेलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।