कमलप्रीत ने पिता से कहा, ओलंपिक पदक जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 14:18 IST2021-07-31T14:18:13+5:302021-07-31T14:18:13+5:30

Kamalpreet told father, I will try my best to win Olympic medal | कमलप्रीत ने पिता से कहा, ओलंपिक पदक जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी

कमलप्रीत ने पिता से कहा, ओलंपिक पदक जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी

चंडीगढ़, 31 जुलाई ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे स्थान से चक्का फेंक फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने वाली कमलप्रीत कौर ने अपने पिता को कहा कि वह पदक जीतने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगी।

कौर के पिता कुलदीप सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने आज उससे बात की और वह बहुत खुश थी। उसने मुझे कहा कि वह फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ करेगी। ’’

उनके पिता ने कहा, ‘‘उसका फोकस हमेशा अपने खेल पर रहा है और उसने अपनी कड़ी मेहनत से ओलंपिक में भाग लेने के अपने सपने को साकार किया। ’’

पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने फाइनल्स में पहुंचने के लिये कौर को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कमलप्रीत कौर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने के लिये बधाई हो। हमें तुम पर गर्व है। इसी लय को जारी रखना, मुझे भरोसा है कि तुम ओलंपिक खेलों में शानदार प्रयत्न से पदक जीतोगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamalpreet told father, I will try my best to win Olympic medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे