जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:08 IST2021-06-25T18:08:23+5:302021-06-25T18:08:23+5:30

Judo player Sushila Devi qualifies for Olympics through continental quota | जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

नयी दिल्ली, 25 जून भारतीय जुडोका (जूडो खिलाड़ी) सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया जिसकी पुष्टि शुक्रवार को इस खेल के अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने की।

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ के मुताबिक 48 किग्रा भारवर्ग की इस खिलाड़ी के नाम 989 अंक है, जिससे उसने एशियाई सूची में सातवें स्थान पर रहते हुए कोटा सुनिश्चित किया।

महाद्वीपीय कोटा क्षेत्र के जूडो खिलाड़ी की रैंकिंग के आधार पर दिए जाते हैं। एशिया के पास 10 कोटा स्थान हैं।

इस 26 साल की खिलाड़ी के लिए यह पहला ओलंपिक होगा।

हर क्षेत्र से एक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सिर्फ एक खिलाड़ी महाद्वीपीय कोटे के जरिए क्वालीफाई करने का हकदार होता है।

इससे पहले अवतार सिंह इकलौते जूडो खिलाड़ी है जिन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक के 90 किग्रा में भाग लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Judo player Sushila Devi qualifies for Olympics through continental quota

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे