जापान के प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान सुरक्षित ओलंपिक के लिये लोगों का आभार व्यक्त किया

By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:59 IST2021-08-09T16:59:09+5:302021-08-09T16:59:09+5:30

japan prime minister thanks people for safe olympics during pandemic | जापान के प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान सुरक्षित ओलंपिक के लिये लोगों का आभार व्यक्त किया

जापान के प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान सुरक्षित ओलंपिक के लिये लोगों का आभार व्यक्त किया

तोक्यो, नौ अगस्त (एपी) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी परेशानियों के बावजूद ओलंपिक खेलों का सफल और सुरक्षित आयोजन करने के लिये सोमवार को देशवासियों का आभार व्यक्त किया।

सुगा ने सहयोग और समर्थन के लिये लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘खेल एक साल के लिये स्थगित जरूर किये गये और कड़े दिशानिर्देशों के बीच संपन्न हुए लेकिन मुझे लगता है कि हम मेजबान देश की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में सक्षम रहे। ’’

तोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया। खिलाड़ी खेल गांव में ही जैव सुरक्षित वातावरण तक सीमित रहे। उन्हें मैदान पर खेल समाप्त होने के तुरंत बाद मास्क पहनना पड़ रहा था और वे प्रतिस्पर्धाएं समाप्त होने के तुरंत बाद जापान से स्वदेश रवाना हो रहे थे।

इन खेलों से जापान ने अपने दृढ़ संकल्प की भी एक बानगी पेश की और सुगा ने भी देश के लिये रिकार्ड 58 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘कुछ ने पदक जीते और कुछ ने नहीं लेकिन उन सभी के प्रदर्शन से हम आगे बढ़ रहे थे।’’

सुगा नागासाकी में अमेरिका के परमाणु बम गिराये जाने की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर ओलंपिक को लेकर बात कर रहे थे।

सुगा को  महामारी के दौरान खेलों के आयोजन को लेकर  हालांकि अपने देश में विरोध का सामना भी करना पड़ा।

खेलों के दौरान तोक्यो में कोरोना वायरस के दैनिक मामले दोगुने से ज्यादा हो गये। सोमवार को शहर में इसके 2,882 मामले दर्ज किये गये जिससे कुल मामलों की संख्या 2,52,169 हो गयी।

तोक्यो के अस्पताल गंभीर रूप से बीमार मरीजों से भरे हैं, जबकि मामूली लक्षण वाले लगभग 18,000 लोग घर में पृथकवास पर हैं।

  कुछ जनमत सर्वेक्षण में सुगा सरकार के समर्थन में गिरावट दर्ज की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: japan prime minister thanks people for safe olympics during pandemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे