जमैका की एलेन थाम्पसन हेरा ने 200 मीटर फर्राटा दौड़ भी जीती
By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:40 IST2021-08-03T21:40:27+5:302021-08-03T21:40:27+5:30

जमैका की एलेन थाम्पसन हेरा ने 200 मीटर फर्राटा दौड़ भी जीती
तोक्यो, तीन अगस्त (एपी) उसेन बोल्ट के देश जमैका की एलेन थाम्पसन हेरा ने ओलंपिक में 200 मीटर की दौड़ भी जीत ली जबकि चंद रोज पहले ही उसने 100 मीटर में जीत दर्ज की थी ।
हेरा ने 21 . 53 सेकंड में दौड़ पूरी की जो ओलंपिक के इतिहास में दूसरी सबसे तेज दौड़ है । सबसे तेज दौड़ का रिकॉर्ड गिफिथ जॉयनेर के नाम है जिन्होंने 21 . 34 सेकंड का समय निकाला था ।
हेरा ने चार दिन पहले 10 . 61 सेकंड का समय निकालकर 100 मीटर में स्वर्ण जीता था ।
नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा को 200 मीटर में रजत और अमेरिका की गैबी थॉमस को कांस्य पदक मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।