विश्व कप क्वालीफायर से पहले इटली के इमोबाइल चोटिल

By भाषा | Updated: November 10, 2021 10:57 IST2021-11-10T10:57:00+5:302021-11-10T10:57:00+5:30

Italy's Immobile injured ahead of World Cup qualifiers | विश्व कप क्वालीफायर से पहले इटली के इमोबाइल चोटिल

विश्व कप क्वालीफायर से पहले इटली के इमोबाइल चोटिल

फ्लोरेंस (इटली), 10 नवंबर (एपी) काइरो इमोबाइल रोम में शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर से पहले चोट के कारण इटली की टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस भी चिंता का विषय है।

चिकित्सा परीक्षण में बायें पैर की मांसपेशियों में चोट का खुलासा होने के बाद इमोबाइल मंगलवार को इटली का शिविर छोड़कर चले गए। सासुओलो के जियानलुका स्कामासा टीम में उनकी जगह लेंगे।

सोमवार को चोट के कारण रोमा के मिडफील्डर निकोलो जानिओलो और लोरेंजो पेलेग्रिनी भी टीम से बाहर हो गए थे।

इंटर मिलान के मिडफील्डर निकोलो बारेला और यूवेंटस के डिफेंडर जार्जियो चिलेनी ने भी मंगलवार को ट्रेनिंग नहीं की और इसकी जगह उपचार कराया। आगामी दिनों में उनकी फिटनेस परखी जाएगी।

इटली और स्विट्जरलैंड दोनों के ग्रुप सी में 14 अंक हैं। यूरोपीय चैंपियन इटली हालांकि बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है। शीर्ष पर रहने वाली टीम को अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप फाइनल्स में सीधा प्रवेश मिलेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम मार्च में प्ले आफ में खेलेगी और विश्व कप में जगह बनाने के लिए उसे दो विरोधियों को हराना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Italy's Immobile injured ahead of World Cup qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे