चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं : रोहित

By भाषा | Published: April 10, 2021 12:17 AM2021-04-10T00:17:51+5:302021-04-10T00:17:51+5:30

It is important to win the championship, not the first match: Rohit | चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं : रोहित

चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं : रोहित

चेन्नई, नौ अप्रैल मुंबई इंडियन्स की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला मैच नहीं जीत पायी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ‘‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। ’’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ‘‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाये।’’

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 159 रन बनाये। हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका। आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के 48 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत से आगाज किया।

रोहित ने कहा, ‘‘हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसा होता है। हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा।’’

रोहित ने कहा कि वह आखिरी चार ओवर में डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आखिरी चार ओवर बचे थे तब हम डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे। इसी कारण से हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हो पाए। ’’

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जीत से आगाज करना महत्वपूर्ण है और उनके पास कई विकल्प होने के कारण वे मैच में वापसी करने में सफल रहे।

कोहली ने कहा, ‘‘पिछली बार भी हमने पहला मैच जीता था। अपनी टीम का आकलन करने के लिये मजबूत टीम के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण है। हर किसी ने अपना योगदान दिया। हमारे पास कई विकल्प थे जिससे हम वापसी करने में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। इसलिए साझेदारी महत्वपूर्ण थी। यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो।’’

आरसीबी की जीत के नायक डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम जानती थी कि इस पिच पर 160 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा।

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैच बेहतरीन था। हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिये आसान पिच नहीं है और यह उन विकेटों में शामिल है जो मैच आगे बढ़ने के साथ कड़ा होता जा रहा था। इसलिए हम जानते थे कि यदि हम आखिरी गेंद तक मैच खींचने में सफल रहे तो हमारे पास मौका रहेगा। ’’

मैन आफ द मैच हर्षल पटेल ने कहा, ‘‘जब आरसीबी ने मुझे लिया तो बताया कि मैं उनकी योजना का हिस्सा हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा। मुझे पता नहीं था कि मैं मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं। मैंने पहली बार पांच विकेट लिये और वह भी मुंबई के खिलाफ हासिल किये इसलिए यह विशेष है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is important to win the championship, not the first match: Rohit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे