आईएसएल सत्र का आगाज मोहन बागान बनाम केरल ब्लास्टर्स मैच से , कोलकाता डर्बी 27 नवंबर को

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:20 IST2021-09-13T14:20:15+5:302021-09-13T14:20:15+5:30

ISL season begins with Mohun Bagan vs Kerala Blasters match, Kolkata Derby on November 27 | आईएसएल सत्र का आगाज मोहन बागान बनाम केरल ब्लास्टर्स मैच से , कोलकाता डर्बी 27 नवंबर को

आईएसएल सत्र का आगाज मोहन बागान बनाम केरल ब्लास्टर्स मैच से , कोलकाता डर्बी 27 नवंबर को

मुंबई, 13 सितंबर एटीके मोहन बागान 19 नवंबर को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सत्र के पहले मैच में केरल ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगा और इसके एक सप्ताह बाद टीम कोलकाता ‘डर्बी’ में एससी ईस्ट बंगाल का सामना करेगी। आयोजकों ने सोमवार को यहां टूर्नामेंट के शुरुआती 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की।

ईस्ट बंगाल की टीम 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी जबकि इसके अगले दिन मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा।

ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का बहुप्रतीक्षित कोलकाता डर्बी का शुरुआती मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा।

आगामी 2021-22 सत्र में कुल 115 मैच खेले जाएंगे जिसमें 11 दौर के 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है। ये मुकाबले नौ जनवरी तक खेले जाएंगे।

पिछले सत्र की तरह इस सत्र के भी सभी मैच गोवा में खेले जाएंगे जिसमें शनिवार को ‘डबल हेडर (एक दिन में दो मैच’ मुकाबले) होंगे। इसमें दूसरा में रात साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।

सप्ताह के अन्य दिनों में खेले जाने वाले मुकाबले पहले की तरह शाम साढ़े सात बजे से होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISL season begins with Mohun Bagan vs Kerala Blasters match, Kolkata Derby on November 27

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे