बेलारूस के टीम अधिकारियों से पूछताछ करेगा आईओसी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:14 IST2021-08-04T10:14:41+5:302021-08-04T10:14:41+5:30

IOC to question Belarus team officials | बेलारूस के टीम अधिकारियों से पूछताछ करेगा आईओसी

बेलारूस के टीम अधिकारियों से पूछताछ करेगा आईओसी

तोक्यो, चार अगस्त (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि वह बेलारूस टीम के दो अधिकारियों से पूछताछ करेगा जो कथित तौर पर एक धाविका को तोक्यो ओलंपिक से हटाने में संलिप्त थे।

आईओसी के प्रवक्ता माइकल एडम्स ने कहा कि धाविका क्रिस्टसीना सिमानोस्काया के मामले में ‘तथ्यों को स्थापित’ करने के लिए अनुशासनात्मक मामला शुरू किया गया है।

सोशल मीडिया पर अपनी टीम के प्रबंधन की आलोचना करने के बाद क्रिस्टसीना ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें बेलारूस जा रहे विमान में बैठाने का प्रयास किया।

आईओसी ने कहा कि बेलारूस के जो अधिकारी जांच के दायरे में हैं वे आर्तुर शुमाक और यूरी मोइसेविच हैं।

क्रिस्टसीना बुधवार को विएना जाने वाले विमान में बैठी लेकिन अभी यह तय नहीं है कि क्या वह आस्ट्रिया में ही रहेंगी या नहीं। कई देशों ने इस खिलाड़ी को मदद की पेशकश की थी और पोलैंड ने मानवीय आधार पर उन्हें वीजा जारी किया है।

आईओसी रविवार को होने वाले समापन समारोह से पहले बेलारूस की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को निलंबित कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC to question Belarus team officials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे