आईओसी ने खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की

By भाषा | Updated: July 28, 2021 13:17 IST2021-07-28T13:17:03+5:302021-07-28T13:17:03+5:30

IOC launches mental health helpline for sportspersons | आईओसी ने खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की

आईओसी ने खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे खिलाड़ियों के लिये 70 भाषाओं में हेल्पलाइन चला रही है।

आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने यह घोषणा ऐसे समय में की जबकि अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने अच्छा प्रदर्शन करने की मनोवैज्ञानिक दबाव से जुड़ी परेशानियों के कारण प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया।

प्रवक्ता ने कहा कि इसे ‘मानसिक तौर पर फिट रखने के लिये हेल्पलाइन’ नाम दिया गया है और यह चौबीसों घंटे काम करती है। यह हेल्पलाइन ओलंपिक खेल समाप्त होने के बाद भी तीन महीने तक अपनी सेवाएं देती रहेगी।

आईओसी के अनुसार यह हेल्पलाइन ‘‘तात्कालिक सहायता, अल्पकालिक परामर्श, व्यावहारिक सहायता और यदि जरूरी हो तो उत्पीड़न या दुर्व्यवहार के मामले में मदद प्रदान करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC launches mental health helpline for sportspersons

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे