तोक्यो, आठ अगस्त (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को किसी खेल को ओलंपिक कार्यक्रम से हटाने के लिये अधिक अधिकार दिये गये हैं।
इस मसले को लेकर भारोत्तोलन और मुक्केबाजी के शीर्ष अधिकारियों के साथ लंबे समय से जुड़े मुद्दों को देखते हुए आईओसी के सदस्यों ने मतदान करके खेलों की सर्वोच्च संस्था को यह अधिकार दिये।
अब यदि कोई खेल आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के फैसलों का पालन नहीं करता है या ऐसे काम करता है जिससे ओलंपिक आंदोलन की छवि धूमिल होती हो तो आईओसी उसे ओलंपिक कार्यक्रम से हटा सकती है।
भारोत्तोलन को लंबे समय से चले आ रहे डोपिंग मसलों और संचालन संबंधी मामलों के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 से हटाया जा सकता है। तोक्यो खेलों की मुक्केबाजी को 2019 में ही अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के नियंत्रण से हटा दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।