आईओए के चुनाव गुवाहाटी में 19 दिसंबर को

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:50 IST2021-11-09T21:50:57+5:302021-11-09T21:50:57+5:30

IOA elections in Guwahati on December 19 | आईओए के चुनाव गुवाहाटी में 19 दिसंबर को

आईओए के चुनाव गुवाहाटी में 19 दिसंबर को

नयी दिल्ली, नौ नवंबर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक 19 दिसंबर को गुवाहाटी में होगी जिसमें नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।

यहां एक नवंबर को आईओए की कार्यकारी परिषद की बैठक में चुनाव के लिए एजीएम की तारीख तय हो चुकी है। इस बैठक में कार्यकारी परिषद ने आईओए अध्यक्ष और महासचिव को एजीएम का स्थल तय करने का अधिकार दिया।

दिल्ली या बेंगलुरू को बैठक का स्थल माना जा रहा था लेकिन मंगलवार को गुवाहाटी में एजीएम कराने का फैसला किया गया।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बताया, ‘‘हां एजीएम गुवाहाटी में होगी जहां चुनाव होंगे।’’

मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है और नए पदाधिकारियों का चयन करना होगा।

नरिंदर बत्रा के आईओए अध्यक्ष पद पर दोबारा चुने जाने के लिए चुनौती पेश करने की उम्मीद है। खेल संहिता के तहत मेहता महासचिव के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए नहीं उतर सकते। उनका दूसरा कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार आईओए का संविधान मेहता को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतरने की स्वीकृति देता है लेकिन खेल संहिता के तहत स्वीकृति मिलेगी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOA elections in Guwahati on December 19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे