Coronavirus के कारण बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटी भारतीय महिला टीम

By भाषा | Published: February 8, 2020 04:41 AM2020-02-08T04:41:22+5:302020-02-08T04:41:22+5:30

Indian women's team withdraws from badminton championship due to Coronavirus | Coronavirus के कारण बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटी भारतीय महिला टीम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत ने कोरोना वायरस संक्रमण से डर के चलते शुक्रवार को अपनी महिला बैडमिंटन टीम को आगामी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप को हटा लिया है।महिला टीम के खिलाड़ियों और उनके माता पिता की चिंताओं के बाद उसे हटाने का फैसला किया गया।

भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण से डर के चलते शुक्रवार को अपनी महिला बैडमिंटन टीम को आगामी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप को हटा लिया है लेकिन पुरुष टीम मनीला में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। 

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने 11 से 16 फरवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिये दूसरे स्तर की टीम की घोषणा की थी लेकिन पुरुष टीम में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत जैसे खिलाड़ी मौजूद थे।

बाई ने बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्वास्थ्य संबंधित खतरे की आंशका के कारण महिला टीम आगामी बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं भाग लेगी जो 11 से 16 फरवरी तक फिलीपींस के मनीला में खेली जायेगी।’’

बाई के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने कहा, ‘‘बाई ने मौजूदा हालात की ये चिंतायें बैडमिंटन एशिया से साझा कि क्या ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। बीए से आश्वासन मिलने के बाद बाई ने भारतीय टीम से बात की तो पुरुष टीम ने यात्रा करने पर सहमति जता दी और अपनी भागीदारी की पुष्टि की। 

हालांकि महिला टीम के खिलाड़ियों और उनके माता पिता की चिंताओं के बाद उसे हटाने का फैसला किया।’’ 

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के चलते साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था जिससे टीम की अगुआई युवा शटलर अस्मिता छालिहा और मालविका बंसोद कर रही थीं। पुरुष टीम नौ फरवरी को मनीला के लिये रवाना होगी।
 

Web Title: Indian women's team withdraws from badminton championship due to Coronavirus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे