भारतीय महिला टीम मैत्री मुकाबले में बहरीन का सामना करेगी

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:37 IST2021-10-09T19:37:57+5:302021-10-09T19:37:57+5:30

Indian women's team will face Bahrain in friendly match | भारतीय महिला टीम मैत्री मुकाबले में बहरीन का सामना करेगी

भारतीय महिला टीम मैत्री मुकाबले में बहरीन का सामना करेगी

मनामा, नौ अक्टूबर भारतीय महिला टीम रविवार को यहां मैत्री मुकाबले में बहरीन का सामना करेगी। टीम इस दौरे पर पश्चिम एशियाई देश के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी।

 एशियाई कप से पहले विदेश दौरे के अपने दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बहरीन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे की भूमिकाओं के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

यूएई दौरे पर टीम संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से जीत के बाद ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गयी।

मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी का मानना है कि टीम जिस आपसी समझ के साथ खेल रही है, उससे अलग-अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में बेहतर समझ मिल रही है।

डेनेरबी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ ये आपसी समझ लड़कियों के लिए व्यक्तिगत खेल और भूमिकाओं को समझने में बहुत मददगार रही है। इसने उन्हें यह भी दिखाया कि आक्रमण और रक्षात्मक दोनों तरह के खेल में एक साथ कैसे सहयोग करना है।’’

भारतीय टीम ने मौजूदा विदेश दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की जबकि दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ा

कप्तान आशालता देवी का मानना है कि इन मैचों से एएफसी महिला एशियाई कप की तैयारी के दौरान टीम कहां खड़ी है, इसका आकलन करने में फायदा हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये मैत्री मैच हमारे लिए बहुत मददगार रहे है। हमने एक मैच जीता है, और दूसरा हार गये, लेकिन उनसे बहुत सीख मिली। तथ्य यह है कि हमें मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ खेलने के लिए मिल रहा है, हमें यह पता चलेगा कि इस समय हमारी स्थिति क्या है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's team will face Bahrain in friendly match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे