क्रोएशिया में विश्व कप खेलेंगे भारतीय निशानेबाज

By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:00 IST2021-05-07T20:00:41+5:302021-05-07T20:00:41+5:30

Indian shooter will play World Cup in Croatia | क्रोएशिया में विश्व कप खेलेंगे भारतीय निशानेबाज

क्रोएशिया में विश्व कप खेलेंगे भारतीय निशानेबाज

नयी दिल्ली, सात मई तोक्यो ओलंपिक से पहले निशानेबाजी का आखिरी विश्व कप क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 जून से तीन जुलाई तक खेला जायेगा और उस समय यूरोपीय देशों में अभ्यास कर रहे भारतीय निशानेबाज उसमें भाग लेंगे ।

इससे पहले अजरबैजान के बाकू में 21 जून से दो जुलाई तक होने वाला विश्व कप कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था ।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने एक बयान में कहा ,‘‘तोक्यो ओलंपिक से पहले आईएसएसएफ विश्व कप का आखिरी चरण क्रोएशिया में खेला जायेगा जो 22 जून से तीन जुलाई तक होगा । इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन ओलंपिक वर्ग में व्यक्तिगत, मिश्रित टीम और टीम स्पर्धा होंगी ।’’

ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के 15 निशानेबाज 11 मई को चार्टर्ड उड़ान से यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिये रवाना होंगे जो 20 मई से छह जून तक खेली जायेगी । वे क्रेाएशिया में विश्व कप खेलने के बाद सीधे तोक्यो जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian shooter will play World Cup in Croatia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे